बिलासपुर में निजी बस पर पहाड़ी से गिरा भारी मलबा, राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुःख व्यक्त किया
संदीप खड़वाल/ऊना, हिमाचल
हिमाचल। बिलासपुर में एक दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत का दुखद समाचार है। जिले के झंडूता उपमंडल के तहत बल्लू पुल के समीप यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब मंगलवार शाम को रूट पर चलते हुए पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा व पत्थर एक निजी बस पर जा गिरा। इस निजी बस के मलबे की चपेट में आने से बस में सवार लोग मलबे में दब गए।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत राहत और बचाव कार्यों में जुट गया। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। हादसे में 15 यात्रियों के मलबे में दबने से मौत हो गई सभी के शव निकाले जा चुके हैं। शेष यात्रियों के सुरक्षित होने की आशा में बचाव कार्य निरंतर जारी है। अभी तक 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार यह निजी बस मरोतम-कलौल रूट पर चलती है, जो कि झंडूता उपमंडल के तहत बल्लू पुल के समीप यह पहाड़ी से भारी मात्रा में मतलब आने से दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई।
हादसे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री शिमला से पूरे हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
बिलासपुर बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि बस दुर्घटना में लोगों की मौत का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह बिलासपुर में हुए हादसे में हुई जान-माल की हानि से बहुत दु:खी हैं इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।





