इसराइल की संसद में अफ़रा-तफ़री का माहौल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध
इसराइल। इसराइल की संसद में उस वक़्त अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया जब दो सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध किया। हंगामे के कारण डोनाल्ड ट्रंप को कुछ देर के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा इसराइली इसके बाद दोनों विपक्षी सांसदों को संसद से निकाल दिया गया। दोनों सांसदों के नाम ओफ़र कासिफ़ और अयमान ओदेह हैं। अयमान ओदेह ने ट्रंप के सामने नारेबाज़ी की और एक कागज भी दिखाया, जिस पर लिखा था- ‘फ़लस्तीन को मान्यता दो’। इसके बाद ओदेह पीछे बैठे कासिफ़ के पास चले गए। बाद में दोनों को इसराइली संसद क्नेसेट से बाहर निकाल दिया गया। दोनों को बाहर निकालने के बाद संसद के स्पीकर आमिर ओहाना ने ट्रंप से माफ़ी मांगी। ट्रंप ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “यह बहुत ही सफलतापूर्वक और जल्दी किया गया।”
युद्ध का ज़िक्र कर डोनाल्ड ट्रंप ने इसराइली सांसदों को संबोधित करते हुए कहा है कि ‘लंबा और दर्दनाक सपना आख़िरकार खत्म हो गया है।’यह 2008 के बाद किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का इसराइली संसद में पहला भाषण था। ट्रंप ने कहा कि यह दिन ‘वह पल है जब सब कुछ बदलना शुरू होगा और बहुत बेहतर के लिए बदलेगा।”क्नेसेट में ‘ट्रंप, ट्रंप, ट्रंप’ के नारों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह क्षेत्र ‘नए मध्य पूर्व का ऐतिहासिक सूर्योदय’ देख रहा है। ट्रंप ने कहा, “अंत में, न केवल इसराइली बल्कि फ़लस्तीनी भी लंबे और दर्दनाक सपने से बाहर आ गए हैं।” उन्होंने कहा कि युद्ध विराम जो उन्होंने कराया वह ‘अब तक की सबसे बड़ी और सबसे चुनौतीपूर्ण सफलता थी।’ट्रंप ने बताया कि अगला उनका ध्यान रूस और यूक्रेन के युद्ध को ख़त्म करने पर होगा।
सांसदों ने सोशल मीडिया पर अपने एक्शन का बचाव किया. एक्स पर एक पोस्ट में, कासिफ़ ने कहा की कि वह और ओदेह ‘बाधा डालने नहीं, बल्कि न्याय की मांग करने आए थे।” उन्होंने लिखा, “एक सच्ची और न्यायसंगत शांति जो इस इलाक़े के दोनों लोगों को कष्ट से बचाएगी, केवल तभी संभव हो सकती है जब कब्ज़ा पूरी तरह ख़त्म हो और इसराइल के साथ एक फ़लस्तीनी देश को दुनियाभर में मान्यता मिले।”
साथ ही उन्होंने उस कागज की तस्वीर भी पोस्ट की है जो उन्होंने संसद में दिखाया था। वहीं, ओदेह ने एक्स पर लिखा, “उन्होंने मुझे संसद से सिर्फ़ इसलिए बाहर कर दिया क्योंकि मैंने एक साधारण सी मांग उठाई थी, एक ऐसी मांग जिस पर पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय सहमत है: एक फ़लस्तीनी देश को मान्यता देना। इस सच्चाई को स्वीकार करो.” दोनों सांसद विपक्षी गुट हदाश पार्टी से संबंधित हैं, जिसने कब्जे़ वाले फ़लस्तीनी क्षेत्रों पर प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की नीतियों की कड़ी आलोचना की है। हदाश इसराइल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इसराइल (माकी) और अन्य वामपंथी समूहों की ओर से गठित एक अति वामपंथी राजनीतिक गठबंधन है।
50 वर्षीय अयमान ओदेह हदाश के प्रमुख हैं और इसराइली संसद के सदस्य हैं। वह एक प्रमुख इसराइली अरब नेता हैं जिन्हें इसराइली संसद में अरब समुदाय की आवाज़ के रूप में देखा जा सकता है। वह फ़लस्तीनियों के लिए एक स्वतंत्र देश की स्थापना का समर्थन करते हैं और उनकी पहचान प्रगतिशील और शांति समर्थक की है। 60 साल के ओफ़र कासिफ़ एक इसरायली कम्युनिस्ट और अरब-यहूदी नेता हैं। वे 2019 से इसराइली संसद में हदाश पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कासिफ़ सामाजिक न्याय, समानता और फलस्तीन के अधिकारों के लिए सक्रिय रूप से काम करते हैं। वे फलस्तीनियों के लिए एक स्वतंत्र देश की स्थापना के पक्ष में हैं। साथ ही वह इसरायल में अरब और यहूदी समुदायों के बीच शांति और सह-अस्तित्व के समर्थन में आवाज उठाते हैं।





