बिहारीगढ़, सहारनपुर।
पेप्सी ने बिहारीगढ़ में की नई श्रृंखला की लॉन्चिंग
उपभोक्ताओं को 20 रूपए में अब 250 ML की जगह मिलेगी 400 ML
अंतरराष्ट्रीय पेय पदार्थ निर्माता पेप्सी ने आज बुधवार को जनपद सहारनपुर के कस्बा बिहारीगढ़ में अपनी नई श्रृंखला के तहत 400 ML की बोतल लॉन्च करते हुए उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले 150 ML अधिक पेय पदार्थ उपलब्ध कराने का वायदा किया है। कस्बा बिहारीगढ़ के युवा व्यापारी नमन खुराना के टेलीफोन एक्सचेंज स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठान पर आयोजित इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में कस्बे के कोल्ड्रिंक्स विक्रेता और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सदस्य जिला पंचायत बिजेंद्र कश्यप शामिल हुए। इस दौरान पेप्सी कम्पनी के उत्तराखंड मार्केटिंग मैनेजर मोहनलाल ने कहा कि भारत में प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है, जिसके चलते कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए अब तक जो श्रृंखला 20 रूपए के सबसे छोटे ग्राहक को 250 ML की बोतल में उपलब्ध कराई जा रही थी वह अब मुख्य ब्रांड डीयू सहित तमाम तरह के अन्य ब्रांड 400 ML की बोतल में उपलब्ध होंगे, कम्पनी के एरिया सेल्समैन मैनेजर पंकज त्यागी ने कहा कि कम्पनी के पास उपभोक्ताओं की डिमांड के मुताबिक पूरी रेंज उपलब्ध है जिसे ग्राहकों की सेवा के लिए बाजार में उतार दिया गया। इस मौके पर पेप्सी के सेल्स एग्जीक्यूटिव मुबारिक अली, वितरक नमन खुराना, सोहन सैनी, सरदार अमरजीत सिंह, रैनन काम्बोज, शिवम् खुराना, गुरमीत सिंह राठौर, मोहित सैनी, राजन कालरा, हर्ष कुमार, रजत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कस्बे के व्यापारी मौजूद थे।